Home वास्तु घर में तिजोरी रखे इस दिशा में छप्पर फाड़ कर बरसेगा पैसा...

घर में तिजोरी रखे इस दिशा में छप्पर फाड़ कर बरसेगा पैसा | vastu shastra for tijori in hindi

1846
0
SHARE
Facebook
Twitter

घर में तिजोरी रखे इस दिशा में छप्पर फाड़ कर बरसेगा पैसा (vastu shastra for tijori in hindi)

वास्तु टिप्स, धन की बरकत, तिजोरी, लॉकर, अलमारी, तिजोरी खा रखे, अलमारी का मुँह, money, vastu tips, अलमारी किस दिशा में रखें, वास्तु के अनुसार तिजोरी, tijori vastu in hindi, vastu shastra for tijori in hindi, vastu tips for locker in hindi, vastu shastra for tijori in hindi, vast tips for tijori

घर में तिजोरी रखे इस दिशा में छप्पर फाड़ कर बरसेगा पैसा (vastu shastra for tijori in hindi) वास्तु के अनुसार घर में तिजोरी या अलमारी सही दिशा में रखने से जीवन में धन दौलत की कमी नहीं होती है सदैव लक्ष्मी आप पर मेहरबान रहती है| आमतौर पर सभी के घर में तिजोरी, अलमारी, लॉकर या कैशबॉक्स होता है जिसमें वह पैसे, आभूषण, मूल्यवान वस्तुएँ और मूल्यवान कागजात रखता है| हर व्यक्ति चाहता है कि वह अपने धन और आभूषण को किसी सुरक्षित स्थान पर रखे|

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में तिजोरी को गलत दिशा में रखने से इसका असर आमदनी पर पड़ने लगता है तथा घर में बरकत नहीं हो पाती है व्यथ में पैसों का खर्चा होता रहता है|

किस दिशा में रखी तिजोरी और अलमारी घर में शुभ फल देती है

* तिजोरी या अलमारी को दक्षिण की दिवार में लगा कर रखें, जिस भी तिजोरी या अलमारी में कैश व जेवर रखते है उसे हमेशा दक्षिण की दिवार में लगा कर रखना चाहिए जिससे अलमारी या तिजोरी का मुँह उत्तर की ओर खुलेगा| उत्तर दिशा के स्वामी धन के देवता कुबेर है इसलिए अलमारी या तिजोरी का दरवाजा उत्तर दिशा की ओर खुलने से धन की बढ़ोतरी होती है|

* पूर्व दिशा में भी घर में तिजोरी को रखना शुभ माना जाता है वास्तुशास्त्र के अनुसार पूर्व दिशा को उन्नति, ऊर्जा की दिशा कहा जाता है| इस दिशा के स्वामी इंद्रदेव है जो देवताओं के राजा है| इसलिए तिजोरी या अलमारी को पश्चिम की दिवार से लगा कर रखें ताकि तिजोरी का मुख पूर्व दिशा की ओर खुले जिससे कि देवराज इंद्र की कृपा आप पर रहेगी और धन में बरकत हमेशा बनी रहेंगी|

किस दिशा में तिजोरी और अलमारी नहीं रखनी चाहिए

* जब तिजोरी का मुख दक्षिण दिशा के ओर खुलता है तो जल्दी से जल्दी तिजोरी की दिशा बदल दें| दक्षिण दिशा के स्वामी यम है| इस दिशा में तिजोरी खुलने से रोग में धन का व्यय बढ़ जाता है| पहले धन खर्च होगा जो जेवर है उसे बेचने व गिरवी रखने की भी नौबत आ जाती है| इसलिए इस दिशा में कदापि धन न रखें वरना धन की हानि होती रहती है|

* जब भी आप पश्चिम दिशा की ओर खुलने वाली तिजोरी का इस्तेमाल करते है तो आपको धन पाने के लिए परिश्रम का सामना करना पड़ सकता है| आपकी सेविंग्स नहीं हो पायेगी इस दिशा के स्वामी वरुणदेव है इसलिए पश्चिम की ओर खुलने वाली अलमारी पर उनकी नज़र पड़ती है तो धन को जोड़ना बहुत मुश्किल हो जाता है और आर्थिक तंगी हमेशा बनी रहती है| इस दिशा में भी तिजोरी या अलमारी कभी न रखें|

तिजोरी या अलमारी से जुड़ी कुछ खास बातें

. जहाँ तिजोरी या अलमारी रखनी हो वह हल्का रंग करें, वास्तु के अनुसार जहाँ पर तिजोरी या अलमारी रखनी हो उस कमरे का रंग हल्का करना अच्छा होता है इसलिए आप उस कमरे का रंग आफ वाइट या क्रीम कर सकते है|

. तिजोरी के पल्ले पर बैठी लक्ष्मीजी की तस्वीर लगानी चाहिए जिसमें दो हाथी सूंड उठाये धन वर्षा कर रहे हो ऐसा करना अति उत्तम होगा| इससे घर में धन की कमी नहीं होती है|

. तिजोरी सीढ़ियों के नीचे व टॉयलेट के सामने कदापि न रखे ऐसा करना बहुत बड़ा वास्तुदोष माना जाता है|

. तिजोरी वाले कमरे में मकड़ी या जाले नहीं होने चाहिए साथ ही तिजोरी या अलमारी पर भी धूल न लगने दे इसकी साफ़ सफाई करते रहे वरना इससे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है इससे परिवार की खुशियोँ में भी बाधा उत्पन्न होती है|

. पूजा करते समय तिजोरी को हमेशा खुला रखें, जब भी आप पूजा करें तो कोशिश करें घर की तिजोरी खोल के पूजा करें इससे घर में लक्ष्मी का आगमन होगा और धन की कमी नहीं होगी|

आशा है कि आप सभी को वास्तु के अनुसार तिजोरी और अलमारी रखने का यह लेख पसंद आया होगा| इस आर्टिकल को अधिक से अधिक फेसबुक और व्हाट्सप्प पर शेयर करें और आपका कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताये| इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करें|

अन्य पढ़े :-

करवा चौथ व्रत की सम्पूर्ण पूजन विधि

करवा चौथ पर पत्नी को गलती से भी न दें यह 3 उपहार वरना….

सर्दी के मौसम में गुड़ खाने के हैं ये 10 फायदे

अगर इस दिशा में है घर के कैलेंडर तो तुरंत हटाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here