Home आरती संग्रह Shaniwar Ki Aarti | शनिवार की आरती | शनि देव आरती

Shaniwar Ki Aarti | शनिवार की आरती | शनि देव आरती

616
0
SHARE
Facebook
Twitter

शनिवार की आरती |
Shaniwar Ki Aarti

शनिवार की आरती, शनि देव, shaniwaar ki aarti, shani dev ki aarti, jai shani dev, shaniwaar vrat, shaniwar aarti hindi

जय जय रविनंदन, जय दुःख भंजन

जय जय शनि हरे

जय  भुज चारी धारण कारी,

दुष्ट दलन। ।  जय । ।

होय कुपित नित करत दुखित,

धनि को निर्धन । ।  जय । ।

तुम धर अनूप याम का स्वरुप हो, 

करत बंधन । ।  जय । ।

तव नाम जो दस तोहि करत सो बस,

जो करे रटन । ।  जय । ।

महिमा अपार जग में तुम्हार,

जपते देवतन । ।  जय । ।

तव नैन कठिन नित बरे अगिन,  

भैंसा वाहन । ।  जय । ।

प्रभु तेज तुम्हारा अतिहिं करारा,

जानत सब जान  । ।  जय । ।

प्रभु शनि दान से तुम महान, 

होते हो मगन । ।  जय । ।

प्रभु उदित नारायण शीश, 

नवायन धरे चरण । ।  जय । ।

सम्बंधित लेख :

गणेश जी की आरतीहनुमान जी की आरतीसाई बाबा की आरतीतुलसी जी की आरती | लक्ष्मी जी की आरती श्री राम जी की आरती | श्री सत्यनारायण जी की आरती | शीतला माता की आरती | अम्बे माँ की आरती |सरस्वती माता की आरती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here