Pro Kabaddi Winners List All Seasons :-
दोस्तों वैसे तो कबड्डी हमारे देश में बहुत ही उल्लास के साथ खेला जाता है लेकिन आज कबड्डी नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर भी खेला जाने लगा है| आज चाहे स्कूल हो कॉलेज हो या प्रोफेशनल इंस्टीटूट्स हर जगह कबड्डी को वही स्थान है जो कि कभी क्रिकेट को या हॉकी को मिला करता था| दोस्तों आज हर नौजवान की चाहत कबड्डी का प्लेयर बनाना है और वो चाहता है कि वह अपने देश के लिए नेशनल टीम में सेलेक्ट हो और तिरंगे का नाम और सर ऊंचा करें| दोस्तों हमारे देश में आज कई ऐसे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है जहाँ आपको प्रोफेशनल तरह से कबड्डी के दावपेंच सिखाएं जाते है| दोस्तों वर्ष 2014 से हमारे देश भारत में प्रो-कबड्डी लीग का आयोजन किया जा रहा है| जहाँ पर भारत के कई प्रांतो से आयी हुई टीमें है जो कि इस मुक़ाबले में हिस्सा लेती है| वर्ष 2018 में यह मुक़ाबला 5th अक्टूबर से पुनः प्रारम्भ हो चुका है| आइये जानते है विगत वर्षो में कौन-कौन सी टीमें विजेता रही है और कितने-कितने पॉइंट्स से जिसकी तालिका आपको नीचे दी जा रही है:-
Pro Kabaddi Winners List All Seasons :-
Pro Kabaddi League 2018 Season 6
दोस्तों माना जा रहा है कि वर्ष 2018 का होने वाला प्रो-कबड्डी लीग का मुक़ाबला बहुत ही रोचक होने वाला है क्योंकि सभी टीमें जोश में है और हर कोई एक दूसरे को मात देने के लिए बेताब है| जहाँ U-Mumba और Jaipur Pink Panthers की टीमें 1-1 बार विनर रही है वही Patna Pirates की टीम लगातार 3 बार कतार से विजयी रही है| क्या Patna Pirates का विजय अभियान चलता रहेगा या कोई और टीम उस पर लगाम लगाएगी यह तो वक्त ही बताएगा की ऊंट किस करवट बैठता है|
आशा है कि आप सभी को यह प्रो कबड्डी मैच से सम्बंधित लेख पसंद आया होगा| इस आर्टिकल को अधिक से अधिक फेसबुक और व्हाट्सप्प पर शेयर करें और आपका कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताये| इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करें|
अन्य पढ़े :-
India vs Australia 2018 Schedule – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर में टीम इंडिया खेलेगी कुल 10 मैच
किशोर कुमार की बायोपिक में काम कर सकते हैं आयुष्मान खुराना
Bigg Boss 12 : युवराज सिंह की Ex गर्लफ्रेंड किम शर्मा को मिलेगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
New Upcoming Movies | Upcoming Movies December 2018, Releasing Dates