India vs Australia 2018 Schedule
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले हमेशा ही कांटें के होते हैं और हमेशा से ही भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत चुनौती है, ऐसे में कंगारुओं के घर में उनके खिलाफ उतरना टीम इंडिया के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होता और इसी साल नवंबर 2018 टीम इंडिया को उनके घर जाना है| दोनों ही टीमों के बीच तीन टी20 मैच, चार टेस्ट मैच और तीन वनडे मुकाबले खेले जायेंगे|
India vs Australia 2018 Schedule :-
सीरीज टी-20 मैच से शुरू होगी और पहला मैच 21 नवंबर 2018 को गाबा में खेला जाएगा, दूसरा मैच 23 नवंबर 2018 को मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा, तीसरा तथा अंतिम मैच 25 नवंबर 2018 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा|
तीन टी20 मैचों की सीरीज में बाद दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी| पहला टेस्ट मैच 6-10 दिसंबर 2018 में एडिलेड ओवल में खेला जाएगा| दूसरा टेस्ट मैच 14 -18 दिसंबर 2018 में पर्थ में खेला जाएगा| इसके बाद बॉक्सिंग डे तीसरा टेस्ट मैच 26-30 दिसंबर 2018 मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा| टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच अगले साल 3-7 जनवरी 2019 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा|
टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी. बॉल टेंपरिंग के चलते प्रतिबंध झेल रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन पर 12 महीने का प्रतिबंध लगाया है, लेकिन बॉल टेंपरिंग के फंसे तीसरे खिलाड़ी कैमरॉन बेनक्राफ्ट के नाम पर चयन समिति वनडे सीरीज के लिए विचार कर सकती है, क्योंकि उन पर नौ महीने का ही प्रतिबंध लगाया गया है|
आशा है कि आप सभी को यह इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के मैच से सम्बंधित लेख पसंद आया होगा| इस आर्टिकल को अधिक से अधिक फेसबुक और व्हाट्सप्प पर शेयर करें और आपका कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताये| इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करें|
अन्य पढ़े :-
India vs Australia 2018 Schedule – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर में टीम इंडिया खेलेगी कुल 10 मैच
किशोर कुमार की बायोपिक में काम कर सकते हैं आयुष्मान खुराना
Bigg Boss 12 : युवराज सिंह की Ex गर्लफ्रेंड किम शर्मा को मिलेगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
New Upcoming Movies | Upcoming Movies December 2018, Releasing Dates