Home व्रत और त्यौहार करवा चौथ पर पत्नी को गलती से भी न दें यह 3...

करवा चौथ पर पत्नी को गलती से भी न दें यह 3 उपहार वरना….

156
0
SHARE
Facebook
Twitter

करवा चौथ पर पत्नी को गलती से भी न दें यह 3 उपहार (do not gift these things on karwa chauth to wife)

करवा चौथ, करवा चौथ गिफ्ट, करवा चौथ उपहार, भेंट, Gift, Uphaar, Bhent, karwa chauth gift idea, karwa chauth gift idea for wife, करवा चौथ पर पत्नी को क्या गिफ्ट दे, करवा चौथ पर पत्नी, do not gift these things on karwa chauth to wifeकरवा चौथ व्रत का त्योहार सुहागन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है इस दिन वह पूरा दिन निर्जल व निराहार रह कर अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करती है| ऐसे में पति को भी चाहिए कि वो कुछ खास तोहफा देकर उन्हें खुश करें| आपके दिल की बात उपहार बड़े अच्छे से बयां कर देता है|

तभी तो उपहार को बहुत सोच समझ कर खरीदना चाहिए खासतौर पर जब वह उपहार आप अपनी पत्नी को दे रहे हो| वैसे भी जब मौका करवा चौथ जैसे त्योहार का हो तो गिफ्ट देने के मायने और भी बढ़ जाते है| पूरा दिन आपकी मंगल कामना के लिए व्रत रखने वाली पत्नी को चाँद के दीदार के साथ एक प्यार भरे तोहफे का भी इंतज़ार रहता है| आखिरकार यह दिन बेहद खास जो होता है|

करवा चौथ पर पत्नी को क्या न दें (do not gift these things on karwa chauth to wife) :-

1. करवा चौथ के अवसर पर अपनी पत्नी को सफ़ेद, काला या क्रीम कलर के कपड़े उपहार में न दें चाहे भले ही आपकी पत्नी का फेवरेट कलर सफ़ेद, काला या क्रीम हो| फिर करवा चौथ पर आप उन्हें सफ़ेद, काली या क्रीम सूट या साड़ी या कोई भी कपड़ा गिफ्ट न करें|

2. करवा चौथ पर अपनी पत्नी को कोई भी धारदार या नुकीली चीज़ गिफ्ट नहीं करनी चाहिए जैसे मिक्सर या कोई कटर आदि वस्तुए जो उनके घर के काम आसान बनाएंगी भले ही आपने वह उपहार उनकी परेशानी को याद रखकर ख़रीदा हो फिर भी इस दिन इस तरह के उपहार उन्हें गिफ्ट न करें|

3. करवा चौथ के खास मौके पर आपको अपनी पत्नी के लिए चप्पल, सेंडल या जूते आदि भी गिफ्ट नहीं करने चाहिए यह सभी तोहफे आपके बीच के प्यार को काम कर सकते है| इसलिए भूलवश भी करवा चौथ पर यह सभी उपहार आप अपनी पत्नी को ना दें|

आशा है कि आप सभी को यह करवा चौथ से सम्बंधित लेख पसंद आया होगा| इस आर्टिकल को अधिक से अधिक फेसबुक और व्हाट्सप्प पर शेयर करें और आपका कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताये| इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करें|

अन्य पढ़े :-

करवा चौथ व्रत 2018 कब है, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और चाँद निकलने का समय

करवा चौथ व्रत की सम्पूर्ण पूजन विधि

घर में तिजोरी रखे इस दिशा में छप्पर फाड़ कर बरसेगा पैसा

अगर इस दिशा में है घर के कैलेंडर तो तुरंत हटाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here