Best Summer Holiday Destinations in India in Hindi
हर मौसम का अपना अलग महत्व होता है, चाहे सर्दियां हो या गर्मियां। ठंड में जिस तरह गरमा-गरम चीजें खाने-पीने का, पहनने-ओढ़ने का जी करता है ठीक उसी तरह गर्मियों में ठंडी-ठंडी चीजें व ताजी हवाओं के बीच समय बिताने का मन करता है। ऐसे में परीक्षाओं के बाद हॉलीडे एक जरूरत बन जाती है। इस बीच पेरेंट्स भी चाहते हैं कि बच्चों को कहीं छुट्टियों पर ले जाया जाए, जिससे वे एग्जाम की थकान से मुक्त हो सकें, साथ ही पेरेंट्स भी बच्चों के साथ थोड़ा हैप्पी टाइम स्पेंड कर सकें और साथ ही कॉलेज स्टूडेंट भी दोस्तों के साथ थोड़ी मौज-मस्ती कर सकें। आज हम आपको आपके हॉलीडे के लिए चुनिंदा खास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप थकान को उतार जी भरकर मौज मस्ती कर सकते हैं।
शिमला
हिमाचल प्रदेश का शिमला एक खूबसूरत डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता है। यह पहाड़ी नगर ब्रिटिश शासन के दौरान अंग्रजों की ग्रीष्मकालीन राजधानी हुआ करता था। अपनी बर्फीली सुंदरता के कारण शिमला को पहाड़ों की रानी कहकर भी संबोधित किया जाता है। यहां आप दोस्तों और परिवार के साथ एक अच्छा समय बिता सकते हैं। आप यहां प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ कई समर एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी आनंद ले सकते हैं।
हॉर्सले हिल्स
शहर की गर्मी और भागदौड़ के बीच आंध्र प्रदेश स्थित हॉर्सले हिल्स एक खूबसूरत पहाड़ी डेस्टिनेशन है। जहां अकसर सैलानी शहरी गर्मी से छुटकारा पाने के लिए यहां आते हैं। अपने प्राकृतिक दृश्यों व मनमोहक आबोहवा के साथ यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं। आप यहां प्रकृति की सुंदरता को महसूस करने के साथ-साथ कई समर एक्टिविटीज का भी लुफ्त उठा सकते है|
द्रास
जम्मू और कश्मीर राज्य में कारगिल युद्ध के दौरान जहां भारत-पाक सैनिकों के बीच संघर्ष हुआ था उस स्थान को द्रास के नाम से जाना जाता है। द्रास दुनिया का दूसरा सबसे ठंडा क्षेत्र माना जाता है। जिसे लद्दाख का गेटवे भी कहा जाता है। ट्रास घाटी जोजिला दर्रा से शुरू होती हैं, जहां आप लगभग 3 दिन की एडवेंचर ट्रेकिंग के जरिए पहुंच सकते हैं। जहां जीवन के बेहतरीन अनुभवों को आसानी से लिया जा सकता है।
तीर्थन घाटी
हिमाचल प्रदेश स्थित तीर्थन घाटी खूबसूरत प्राकृतिक स्थलों में गिनी जाती है। जो ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क से लगभग 3 किमी की दूरी पर स्थित है। यह घाटी साल के ज्यादातर समय सैलानियों से गुलजार रहती है। जहां दूर-दूर से पर्यटक प्राकृतिक आबोहवा का आनंद लेने के लिए आते हैं। हरी-भरी वादियों और ठंडी फिजाओं के बीच सैलानी यहां काफी आराम का अनुभव करते हैं।
दार्जिलिंग
11930 फीट की ऊंचाई पर स्थित सिंगलिला रेंज (दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल) की सबसे ऊंची चोटी संदाकफू ट्रेकर्स के लिए एक शानदार जगह है। यह जगह कुदरत की अनोखी खूबसूरती से लबालब भरी हुई है। जहां आप प्रकृति के करीब जाकर जी भरकर शानदार समय बिता सकते हैं। दूर्गम रास्तों से होते हुए संदाकफू का रास्ता भले ही आपको थोड़ा कष्टदायक लगे, लेकिन एक बार पहुंचने के बाद आप यहां जन्नत का एहसास करेंगे। ।
आशा है कि आप सभी को यह समर डेस्टिनेशन से सम्बंधित लेख पसंद आया होगा| इस आर्टिकल को अधिक से अधिक फेसबुक और व्हाट्सप्प पर शेयर करें और आपका कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताये| इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करें|
अन्य पढ़े :-
माँ वैष्णो देवी की गुफा के दंग कर देने वाले रहस्य
सर्दी के मौसम में गुड़ खाने के हैं ये 10 फायदे
घर में तिजोरी रखे इस दिशा में छप्पर फाड़ कर बरसेगा पैसा
रोज सुबह शरीर के इस अंग पर इत्र लगाएंगे, होगी पैसों की बारिस