15 August Happy Independence Day Wishes in Hindi, Quotes, SMS, Whatsapp Status, Images
Happy Independence Day Wishes : दोस्तों स्वतंत्रता दिवस काफी नजदीक है| हम सभी को फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सप्प और गूगल प्लस पर हैप्पी इंडिपेंडेंस डे की इमेजेज शेयर करनी होगी| इसलिए आपके लिए Happy Independence Day Wishes & Images HD पेश किया है| जिसे आप डाउनलोड करके अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को शेयर कर सकते है|
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी बधाई, हम आशा करते है कि यह पर्व आपके जीवन में खूब खुशियाँ लेकर आये| आज हम आपके लिए स्वतंत्रता दिवस की फोटो का खूबसूरत कलेक्शन लेकर आये है| आप इन्हें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्सप्प पर शेयर करके अपनी शुभकामनायें भेजें|
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस शायरी | 15 August Happy Independence Day Wishes in Hindi
दोस्तों इस लेख में आपको बहुत ही सुन्दर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की शायरी हिंदी में, 15 August Happy Independence Day shayari in hindi पेश की है| आप स्वतंत्रता दिवस के त्यौहार के खास मौके पर इन खूबसूरत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस शायरी हिंदी में 15 August Happy Independence Day shayari in hindi को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक और व्हाट्सप्प पर शेयर करे और उन्हें स्वतंत्रता दिवस के त्यौहार की बधाई दे|

तैरना है तो समंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है
प्यार करना है तो वतन से करो
इन बेवफा लोगों में क्या रखा है
**************************
आजादी को कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे
**************************
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूं
अपनी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूं
अपनी छाती से मुझे तू लगा लेना भारत मां
मैं अपनी मां की बाहों को तरसता छोड़ आया हूं
**************************
जमाने में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
**************************
सलाम करें उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता हैं
**************************

लिख रही हूं मैं अंजाम जिसका कल आगाज आयेगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा
मैं रहूं या ना रहूं पर यह वादा है तुमसे मेरा कि
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा
**************************
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं
इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं
मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं
कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं
**************************
लड़ें वो वीर जवानों की तरह
ठंडा खून फ़ौलाद हुआ
मरते-मरते भी मार गिराए
तभी तो देश आज़ाद हुआ
**************************
लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आयेगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे
मेरा कि मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा
**************************
ये बात हवाओं को बताये रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना

**************************
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं
**************************
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा
चमक रहा आसमान में देश का सितारा
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ की
बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा
**************************
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को दिल में हमेशा बसाए रखना
**************************
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
**************************
सुंदर है जग में सबसे नाम भी न्यारा है
जहां जाति भाषा से बढ़कर देश प्रेम की धारा है
निश्चय पवन प्रेमपूर्ण और विशाल हृदय वाला है
वह भारत देश हमारा है वह भारत देश हमारा है

**************************
जब आंख खुले तो धरती हिंदुस्तान की हो
जब आंख बंद हो तो यादें हिंदुस्तान की हो
हम मर भी जाए तो कोई गम नहीं
मरते वक्त मिट्टी हिंदुस्तान की हो
**************************
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते हैं
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं
करती हूं मैं ए वतन पर मिटने वालों
तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है
**************************
हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे
**************************
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं
इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं
मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं
कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं
**************************
जमाने भर में मिलते है आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे है कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
**************************
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं
**************************
वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये
दिल एक है जान एक है हमारी
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी

**************************
देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है
भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है
भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है
धरती माँ के लालो की आज देश को जरुरत है
**************************
कहते हैं अलविदा हम अब इस जहान को
जा कर ख़ुदा के घर से अब आया न जाएगा
हमने लगाई आग हैं जो इंकलाब की
इस आग को किसी से बुझाया ना जाएगा
**************************
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं
भारत माता की जय
हिंदुस्तान की जय
**************************
अब तक जिसका खून न खौला,वो खून नहीं वो पानी है जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है
**************************
आप सभी को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो!
आशा है कि आप सभी को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की शायरी का यह लेख पसंद आया होगा| इस आर्टिकल को अधिक से अधिक फेसबुक और व्हाट्सप्प पर शेयर करें और आपका कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताये| इसी तरह के पोस्ट पढ़ने के लिए हमें सब्सक्राइब करें|
We have a great collection of Romantic Shayari for girlfriend, romantic shayari for boyfriend, Romantic Whatsapp Status, Dard Bhari Shayari, Good Morning Shayari, Festival shayari in hindi. If you want to read please check shayari section in my website worldbestmagic.in.
अन्य पढ़े :-
हैप्पी रक्षाबंधन – Happy Raksha Bandhan/Rakhi Quotes , Wishes, Status, HD Images
रोमांटिक शायरी : Romantic Shayari in Hindi, Best Romantic WhatsApp Status
गुड मॉर्निंग शायरी, Good Morning Shayari in Hindi for Friends,
Best Romantic Shayari in Hindi, Girlfriend, Boyfriend, Lover, Husband, Wife, Partner
Happy Independence Day to all my Indian Friends.